कोरोना के खिलाफ सरकारी विभाग के डॉक्टर और मैडीकल स्टाफ लड़ाई जारी है। लॉकडाऊन के कारण जहां कहीं राशन पहुंचाने में दिक्कत हो रही है या किसी गरीब मेहनतकश मजदूर को खाना नसीब नहीं हो रहा, पंजाब के दरियादिल लोगों ने इसका जिम्मा उठा रखा है। कुछ लोग सरकारी विभाग के डॉक्टर, मैडीकल स्टाफ आदि की सहायता के लिए हर प्रकार की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।
शुक्रवार को जिला गांव मुल्लांपुर गरीबदास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैडीकल अफसर डॉ. रूपिंदर सिंह (पी. सी. एम. एस – 1 ) को स्टाफ, ए.एन.एम एवं आशा वर्कर्स के लिए’ सर्व ह्यूमैनिटी’ सर्व गॉड’ संस्था ने मास्क और हैंड सैनेटाइजर डोनेट किया। इस दौरान संस्था के प्रधान स्वर्णजीत सिंह ढिल्लों, जसपाल सिंह, पुष्पिंदर कौर, नवजोत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।